
नई दिल्ली ।। जब से किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे ने ट्विटर पर अपना अकाउंट खोला है तब से उनका एकाउंट हॉट तस्वीरों की वजह से चर्चा में है| पूनम ने ट्विटर को पब्लिसिटी बटोरने का माध्यम बना लिया है। चर्चा में बने रहने के लिए वह समय समय पर हॉट फोटो ट्वीट करती रहती हैं।
अब वह अपनी आनेवाली वेब साईट की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए इसका जमकर उपयोग कर रही हैं। पूनम ने ट्विटर पर वादा किया है कि अपनी वेबसाईट की शुरुआत एक ऐसे धमाके के साथ करेंगी जो किसी ने सोचा नहीं होगा। पूनम ने कहा है कि वह इस पर अपना नहाते हुए एक वीडियो डालकर साईट का शुभारंभ करेंगी। उन्होंने ऐसा कर भी दिया है। पूनम ने वादा किया था कि वह अपने फैंस को नहाते हुए अपना वीडियो दिखाना चाहती हैं।