
लंदन ।। ‘अवतार’ फिल्म के अभिनेता सैम वर्थिग्टन कहते हैं कि वह दुर्घटनावश अभिनय करने लगे जबकि वह एक खिलाड़ी बनना चाहते थे।
वर्थिग्टन ने आस्ट्रेलिया में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रामैटिक आर्ट में ऑडीशन दिया था और उन्हें इसमें सफलता भी मिली थी। इस प्रशिक्षण केंद्र में उनकी प्रेमिका को दाखिला नहीं मिल सका था।
35 वर्षीय वर्थिग्टन कहते हैं कि उन्होंने कभी भी अभिनय के विषय में नहीं सोचा था लेकिन अपनी प्रेमिका संग दिए ऑडीशन के बाद दाखिला मिलने पर उन्होंने तीन साल का पाठ्यक्रम पूरा किया।