
नई दिल्ली ।। पिछले काफी वक्त से अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में बनी रहने वाली पूनम पांडे को पब्लिसिटी मैनेजरों की सलाह है कि अब वो बाथरूम और बेडरूम से बाहर निकलें।
पब्लिसिटी मैनेजरों का मानना है कि लगातार इंटीमेट वीडियो देने से पूनम की इमेज को धक्का लगेगा और वो ज्यादा लंबे समय तक पब्लिसिटी नहीं पा पाएगी।
पूनम के वीडियो इन दिनों नेट पर काफी देखे जा रहे हैं और पूनम को इससे काफी पब्लिसिटी भी मिल रही है। लेकिन कोई पूनम मैडम को समझाए कि अगर बाथरूम और बेडरूम में ही कैद होकर रह गई तो पार्न स्टार से ऊपर का दर्जा नहीं मिलने वाला।
तो पूनम हम तो यही कहेंगे की पब्लिसिटी मैनेजरों की बात पर अमल करो और अब बाथरूम और बेडरूम से बाहर निकलो।