नई दिल्ली ।। ‘विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक (डब्ल्यूआईएफडब्ल्यू) ऑटम/विंटर 2012’ के पांच दिवसीय आयोजन की शुरुआत 15 फरवरी, 2012 को होगी। फैशन सप्ताह में फैशन के साथ मौज-मस्ती की भी पूरी व्यवस्था होगी। 

आयोजनकर्ता फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के मुख्य आयोजनकर्ता सुनील सेठी ने बताया, “हां बोर्ड ने आयोजन की तारीखें निर्धारित कर ली हैं। हम इन्हें अंतिम तारीखें मान रहे हैं लेकिन इसकी घोषणा करने से पहले हम इसके प्रायोजकों व डिजाइनर्स की उपलब्धता पता कर लेना चाहते हैं।”

डब्ल्यूआईएफडब्ल्यू का अंतिम आयोजन अक्टूबर में प्रगति मैदान में हुआ था, जहां 120 से ज्यादा डिजाइनर्स ने रैम्प पर अपने संग्रह पेश किए थे। सेठी को उम्मीद है कि इस बार का फैशन सप्ताह भी सफल रहेगा।

उन्होंने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि बीते आयोजन की तरह यह सप्ताह भी सफल रहेगा और इसमें सभी रिकॉर्ड्स टूटेंगे। देश के फैशन उद्योग में अनेक प्रतिभाशाली डिजाइनर होने की वजह से ऐसा सम्भव है।”

एफडीसीआई इस आयोजन के जरिए डब्ल्यूआईएफडब्ल्यू बिजनिस-टू-बिजनिस कार्यक्रम में फैशन को प्रोत्साहित करता है लेकिन इसमें रैम्प पर मॉडलिंग के लिए बड़ी हस्तियों को भी आमंत्रित किया जाता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here