
काठमांडू ।। कथित हत्यारे चार्ल्स शोभराज से प्रेम और फिर विवाह का निर्णय लेकर सभी को आश्चर्यचकित कर देने वाली निहिता बिस्वास शोभराज ‘बिग बॉस 5’ में नजर आएंगी। अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस शो में शोभराज की नेपाली पत्नी निहिता भी प्रतिभागी हैं।
तेईस वर्षीया निहिता तीन साल पहले अचानक ही सुर्खियों में आ गई थीं। काठमांडू की जेल में सजा काट रहे शोभराज ने निहिता से प्रेम और विवाह की घोषणा कर दी थी। निहिता शो में हिस्सा लने के लिए गुरुवार को ही दिल्ली पहुंची हैं।
कलर्स चैनल पर प्रदर्शित होने वाले इस शो की मेजबानी इस बार अभिनेता संजय दत्त व सलमान खान करेंगे।
वैसे तो चैनल दो अक्टूबर को एक विशेष कार्यक्रम में शो के प्रतिभागियों के नामों की घोषणा करने वाला था लेकिन काठमांडू में आव्रजन अधिकारियों के निहिता को पहचान लेने से उनका नाम पहले ही सामने आ गया।
पत्रकारिता की छात्रा निहिता नेपाल में एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने अपने से 46 साल अधिक उम्र के शोभराज से काठमांडू की केंद्रीय जेल में विवाह किया था।
काठमांडू की तीन अदालतों ने शोभराज को 1975 में एक अमेरिकी पर्यटक की हत्या को दोषी पाया है। वह बीते आठ साल से जेल में है और कम से कम एक और दशक तक वहां रहेगा। बिग बॉस में निहिता की मौजूदगी एक बार फिर शोभराज में लोगों की रुचि जगा देगी।
पहले तो निहिता शोभराज को छोड़कर बिग बॉस में शामिल होने के लिए भारत आने में हिचकिचा रही थीं लेकिन बाद में उसी के कहने पर उन्होंने इसके लिए स्वीकृति दी।