
मुंबई: तीन दिन की भारत यात्रा पर आईं हॉलिवुड ऐक्ट्रेस पैरिस हिल्टन ने मुंबई में एक भिखारी को 100 डॉलर दे दिए। 25 सितंबर का दिन अमेरिकी सेलेब्रिटी पेरिस हिल्टन के लिए भले ही आम रहा हो, लेकिन इस भिखारिन के लिए खास हो गया।
हिल्टन ने राह चलते इसे 100 डॉलर [करीब पांच हजार रुपये] थमा दिए। हालांकि डॉलर को देखकर उसे समझ नहीं आ रहा कि वह इसका क्या करे। सबसे बड़ी समस्या डॉलर को रुपये में भुनाने की।
पैरिस 24 से 27 सितंबर तक मुंबई में रहेंगी। वह अपने हैंडबैग और अक्सेसरीज लाइन को लांच करने के लिए यहां आई हैं। पैरिस हिल्टन अपने इसी अंदाज के चलते हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है और भारतीय मीडिया का ध्यान अपनी ओर करने के लिए पैरिस ने अपने ही तरिके को अपनाया है।