तेहरान ।। ईरानी अभिनेत्री मारजिह वफामेहर को जेल से रिहा कर दिया गया है। एक आस्ट्रेलियाई फिल्म में अभिनय करने की वजह से उन्हें 90 कोड़े मारे जाने की सजा सुनाई गई थी।

समाचार एजेंसी एकेआई के मुताबिक वफामेहर को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। आस्ट्रेलियाई फिल्म ‘माई तेहरान फॉर सेल’ में अभिनय के लिए उन्हें एक साल कैद और 90 कोड़े मारे जाने की सजा सुनाई गई थी। बाद में ईरान में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

फिल्म के एक दृश्य में उन्हें सिर पर बिना स्कार्फ के दिखाया गया है जबकि एक अन्य दृश्य में वह शराब पीती दिखती हैं।

मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशल की मध्यपूर्व व उत्तर अफ्रीका की उप निदेशक हासिबा हद्ज सहरोई का कहना है, “वफामेहर की रिहाई का कदम स्वागत योग्य है लेकिन यह डराने वाली बात है कि तीन फिल्मकार अब भी तेहरान की ईविन जेल में बंद हैं।”

‘माई तेहरान फॉर सेल’ के निर्माण के लिए एडीलेड फिल्म महोत्सव व साउथ आस्ट्रेलियन फिल्म कार्पोरेशन ने कोष दिया था। दो साल पहले एडीलेड फिल्म महोत्सव में इसका प्रीमियर हुआ था।

एक अपीली अदालत ने वफामेहर की हिरासत अवधी को कम करके तीन महीने कर दिया था और उन्हें कोड़े लगाए जाने के आदेश को रद्द कर दिया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here