लंदन ।। दुनियाभर में सात से 12 वर्ष की आयु के करीब 10 लाख बच्चे सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट फेसबुक के आदी हैं और दिनभर में कम से कम एक बार इस वेबसाइट को खोलते हैं। एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है।

समाचार पत्र ‘द सन’ के मुताबिक करीब 970,000 बच्चे नियमित रूप से इस साइट का इस्तेमाल करते हैं। यह साइट उनके रोजमर्रा के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गई है।

कम से कम 46 प्रतिशत बच्चों का कहना है कि वे कभी-कभी इस साइट का इस्तेमाल करते हैं।

रपट के मुताबिक प्रतिदिन फेसबुक इस्तेमाल करने वालों में 10 से 12 साल उम्र की लड़कियों की संख्या ज्यादा है, 54 प्रतिशत लड़कियां फेसबुक खोलती हैं।

दूसरी सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किं ग साइट्स ट्विटर व क्लब पेंग्विन हैं लेकिन इन्हें लोग कम खोलते हैं, 10 प्रतिशत से भी कम बच्चे इनका इस्तेमाल करते हैं।

विशेषज्ञ कहते हैं कि किसी विशेष सोशल नेटवर्किं ग साइट के इस्तेमाल के लिए दोस्तों की ओर से पड़ने वाले दबाव की मुख्य भूमिका होती है।

सात से 12 साल उम्र के दो तिहाई बच्चे सोशल नेटवर्किं ग साइट्स का इस्तेमाल अपने दोस्तों की वजह से करते हैं।

‘चिल्ड्रंस लाइफस्टाइल्स’ रपट तैयार करने वाली संस्था मिंटेल की इना मिट्स्कावेट्स का कहना है, “आजकल के बच्चे इंटरनेट के सभी पहलुओं से परिचित हैं। सात से 12 वर्ष उम्र के करीब 10 लाख बच्चे फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, जो बताता है कि यह साइट कितनी लोकप्रिय है।”

शोध में यह खुलासा भी हुआ है कि बच्चे अपने स्कूली दिनों और सप्ताहांत में प्रत्येक दिन टीवी के सामने लगभग तीन घंटे और पांच मिनट का समय गुजारते हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here