वाशिंगटन ।। कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कम्पनी एप्पल के आईफोन 4 एस के सम्बंध में पंडितों की भविष्यवाणी अच्छी नहीं रही लेकिन फिर भी सप्ताहांत में इसकी 40 लाख से ज्यादा की बिक्री हुई। यह अब तक का सबसे तेजी से बिकने वाला आईफोन बन गया है।

कम्पनी ने सोमवार को घोषणा की कि नया आईफोन पेश होने के बाद से पांच दिनों के अंदर 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने आईफोंस, आईपैड्स व आईपोड टचेज में आईओएस 5 डाउनलोड किया है।

कम्पनी का कहना है कि दो करोड़ लोगों ने आईक्लाउड का इस्तेमाल किया है। यह एप्पल की निशुल्क सेवा है, जो कैलेंडर, फोन नंबर्स और फोटो को बिना तार के इस्तेमाल किए यूजर के कम्प्यूटर से एप्पल के छोटे उपकरणों में स्थानांतरित कर देती है। यह सेवा भी पांच दिन पहले ही शुरू की गई थी।

एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिलिप शिलर का कहना है कि शुरुआती तीन दिनों में आईफोन 4 की जितनी बिक्री हुई थी, उसकी दुगुनी से भी ज्यादा बिक्री आईफोन 4एस की हुई है।

आईफोन 4 जून, 2010 में पेश किया गया था। यह एप्पल का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला उत्पाद था।

आईफोन 4एस को बीते चार अक्टूबर को पेश किया गया था और 24 घंटे के अंदर ही इसके 10 लाख से ज्यादा ऑर्डर प्राप्त हुए थे। इसके एक दिन बाद ही एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स का निधन हो गया था।

अब तक आईफोन 4एस को अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, जापान और ब्रिटेन में बिक्री के लिए पेश किया गया है। कम्पनी का कहना है कि 28 अक्टूबर तक यह अन्य 22 देशों में उपलब्ध हो सकेगा और साल के अंत तक 70 से ज्यादा देशों में इसकी पहुंच होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here