लखनऊ ।। दुनिया के सात अरबवें इंसान के रूप में लखनऊ के माल इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पैदा हुई बच्ची को उसके पिता डॉक्टर बनाना चाहते हैं, ताकि वह गरीबों और जरूरतमंदों का इलाज कर सके।

लखनऊ के बाहरी इलाके में माल ब्लाक के दनौर गांव निवासी नरगिस के किसान पिता अजय ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “आर्थिक समस्याओं के कारण मैं केवल 10वीं कक्षा तक पढ़ सका, लेकिन अपनी बेटी को पढ़ाने-लिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी पढ़-लिखकर एक कामयाब डॉक्टर बने, ताकि गरीबों का उपचार कर सके।”

सोमवार को सुबह सात बजकर 20 मिनट पर पैदा होने वाली नरगिस का अगले सात साल तक खर्च बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले गैर-सरकारी संगठन ‘प्लान इंडिया’ की सचिव आरती किर्लोस्कर ने उठाया है। इस पर खुशी जताते हुए अजय ने कहा, “इससे मुझे अपनी बेटी के बेहतर भविष्य लिए रुपये एकत्र करने का समय मिलेगा।”

बेटी के जन्म की खबर से खुश अजय ने देश में कन्या भ्रूण हत्या पर चिंता जताई और कहा, “मैं ज्यादा शिक्षित नहीं हूं, लेकिन मुझे लड़कियों के महत्व के बारे में पता है। जाने क्यों लोग नहीं समझते कि यही कन्या एक दिन मां बनेंगी और लड़कों को जन्म देंगी। यदि उन्हें ही समाप्त कर दिया जाए तो लड़के कैसे पैदा होंगे?” अजय ने कहा कि वह अपने क्षेत्र में लोगों को लिंग भेद के प्रति जागरूक करेंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here