
मुंबई ।। यहां एक एयरहोस्टेस ने शराब पीकर बदतमीजी की सभी हदें पार कर दीं। मलाड इलाके में नशे में एयरहोस्टेस ने जमकर बवाल काटा। मलाड ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंकन ड्राइव अभियान के दौरान एयरहोस्टेस की गाड़ी को रुकवाया। लड़की नशे में थी। जैसे ही वो गाड़ी से उतरी उसने पुलिसवालों को गालियां देने शुरू कर दी, उसकी गालियां का सामना मीडिया को भी करना पड़ा। उसने हाथापाई भी शुरू कर दी। पुलिस लड़की को थाने ले आई।
नशे में धूत एयरहोस्टेस ने थाने में ही जमकर हंगामा बरपा दिया। एयर होस्टेस का नाम नीमा लुल्ला है जो निजी एयरलाइन्स में काम करती है। गौरतलब है कि ड्रंकन ड्राइव में पकड़े जाने के बाद नीमा अपनी गलती मानने की बजाए पुलिसवालों को धमकाने लगी। नीमा ने कैमरे पर हाथ दे मारा।