
वाशिंगटन ।। अमेरिका के अलास्का प्रांत में एक पालतू खरगोश ने अपने मालिक के परिवार को आग से तो बचा लिया लेकिन इस हादसे में उसे अपनी जान गंवानी पड़ी।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक अलास्का प्रांत के एंकोरेज के एक घर में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग लगने पर घर के पालतू खरगोश ने अपनी मालकिन को खरोंच लगाकर जगा दिया।
जागने पर महिला ने महसूस किया कि घर में धुआं फैल गया है और उसने बिना देरी किए अपनी लड़की को जगाया और घर से बाहर निकल गई।
घर में लगी आग को तो बुझा लिया गया लेकिन अत्यधिक धुएं के कारण खरगोश की मौत हो गई।