मास्को ।। रूस में मोबाइल फोन एवं कम्प्यूटरों द्वारा स्वत: शीत ऋतु का समय बताने के कारण कई लोग काम पर एक घंटे की देरी से पहुंचे। रूस में जाड़े के समय का प्रयोग मार्च से हटा दिया गया था।

फरवरी में रुसी राष्ट्रपति दमित्रि मेदवदेव ने फरवरी में शीत ऋतु में समय बदलने के नियम को समाप्त कर दिया था। इस प्रकार रूस स्थायी रूप से ग्रीष्म कालीन समय के हिसाब से चलेगा।

राष्ट्रपति का यह निर्णय एक अध्ययन के बाद आया, जिसमें बताया गया कि दिन का समय बचाने की इस प्रक्रिया से जन स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

रविवार को उस समय असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब कम्प्यूटर एवं मोबाइल की घड़ियां स्वत: एक घंटे पीछे हो गईं।

एक नागरिक एलियो एलियोना ने कहा, “मेरे सभी सहयोगी काम पर देर से पहुंचे।”

फेसबुक के एक उपयोगकर्ता ने कहा, “मेरा फोन एवं लैपटॉप ने स्वत: ही समय बदल दिया है। सम्भवत: वे मेदवदेव से परिचित नहीं हैं।”

फरवरी में कराए गए एक सर्वेक्षण में 60 फीसदी रूसी नागरिकों ने शीत ऋतु के समय को हटाने का समर्थन किया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here