
बीजिंग ।। चीन के करीब आधे करोड़पति देश से बाहर जाना चाहते हैं। यहां तक कि करीब 14 फीसदी या तो देश से बाहर जा चुके हैं या फिर इसके लिए आवेदन कर चुके हैं। यह बात एक सर्वेक्षण में सामने आई है।
मई से सितम्बर के बीच हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट और बैंक ऑफ चाइना की ओर से कराए संयुक्त सर्वेक्षण में 980 प्रतिभागियों में से 46 फीसदी ने देश से बाहर जाने की इच्छा जताई। सर्वेक्षण के नतीजे ‘प्राइवेट बैंकिंग व्हाइट पेपर 2011’ में प्रकाशित किए गए हैं।
सर्वेक्षण में बीजिंग, शंघाई, वुहान, नांढिंग, दालियन और सुझोउ सहित चीन के 18 बड़े शहरों में एक करोड़ युआन (15.8 लाख डॉलर) से अधिक कमाने वाले लोगों को शामिल किया गया।
प्रतिभागियों की औसत आयु 42 वर्ष थी और उनकी निजी सम्पति औसतन छह करोड़ युआन से अधिक थी।
सर्वेक्षण के मुताबिक एक तिहाई प्रतिभागियों ने कहा कि उनके पास विदेशों में सम्पत्ति है। अधिकतर ने रियल एस्टेट में निवेश कर रखा है।
आधे प्रतिभागियों ने कहा कि अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा और अवसर उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने विदशों में निवेश किया है।