लंदन ।। ब्रिटेन में इस्तेमाल में लाए जा रहे मोबाइल फोन की संख्या वहां की कुल आबादी से ज्यादा हो गई है। दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक लंदन की कुल आबादी 6.19 करोड़ है, जबकि वहां इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल फोंस की संख्या 7.64 करोड़ है।

ब्रिटेन में सरकार द्वारा अनुमोदित प्रसारण एवं दूरसंचार उद्योग प्राधिकरण ऑफकॉम के अनुसार ब्रिटेन में प्रति 10 वयस्कों में से नौ के पास खुद का कम से कम एक मोबाइल फोन है। कई लोगों के पास दो या तीन मोबाइल भी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि संभवत: काम के लिए ब्लैकबेरी और सामाजिक उपयोग के लिए आईफोन का इस्तेमाल किया जाता है।

ऑफकॉम के मुताबिक म्यूजिक प्लेयर के साथ स्मार्टफोन, गेम्स, कैमरे, इंटरनेट और ई-मेल का उपयोग आधुनिक जीवन पर होवी हो गया है।

प्रत्येक सात घरों में एक पूरी तरह मोबाइल फोन पर निर्भर है और कॉल करने के लिए लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल नहीं करता। वहीं प्रत्येक 14 घरों में से एक मोबाइल फोन की सहायता से इंटरनेट और ई-मेल का उपभोग करता है।

ब्रिटेन में 27 प्रतिशत वयस्क स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। आधे से ज्यादा युवाओं ने पिछले साल ही स्मार्ट फोन खरीदे हैं।

प्रत्येक आठ में एक व्यक्ति ने बताया कि उनके जीवनसाथी उनके साथ कम और मोबाइल फोन के साथ ज्यादा वक्त गुजारते हैं।

वेबसाइट ‘यूएसस्विच डॉट कॉम’ के अर्नेस्ट डॉकू के हवाले से कहा गया है, “मार्च में 7.64 करोड़ मोबाइल कनेक्शन थे, जिन्होंने कुल जनसंख्या को भी पीछे छोड़ दिया है। जिससे पता चलता है कि कुछ लोगों के पास कई मोबाइल फोन हैं और इनका इस्तेमाल चरम पर हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here