लंदन ।। ब्रिटेन में हर 10 में से आठ ब्रिटिश नागरिकों को लगता है कि उनके देश में भीड़ बढ़ रही है। ऐसा मानने वाले करीब एक तिहाई लोग प्रवासियों की संख्या में कटौती के लिए मंत्रियों पर दबाव बना सकते हैं।

समाचार पत्र ‘डेली एक्सप्रेस’ के अनुसार, ये आंकड़े ब्रिटेन में प्रवासियों पर निगरानी रखने वाले थिंक टैंक ‘माइग्रेशनवाच’ के लिए ‘यूगोव’ द्वारा हाल में किए गए सर्वेक्षण से सामने आए हैं। सर्वेक्षण के आंकड़े मंगलवार को सरकार की वेबसाइट पर डाले गए।

प्रवासियों की संख्या कम करने के लिए इस पर शनिवार तक 90,000 लोगों ने हस्ताक्षर किए थे। यदि इसके पक्ष में 1,00,000 लोग हो जाते हैं तो इस पर ब्रिटेन के निम्न सदन हाउस ऑफ कॉमंस में चर्चा हो सकती है।

सर्वेक्षण में शामिल लोगों ने पिछले 10 साल में बड़ी संख्या में यहां प्रवासियों को आने देने की अनुमति की आलोचना की। साथ ही ब्रिटेन की जनसंख्या को लेकर इस आधिकारिक तथ्य के प्रति भी चिंता जताई, जिसमें कहा गया है कि पिछले साल ब्रिटेन की जो आबादी छह करोड़ 23 लाख थी, वह 2027 तक बढ़कर सात करोड़ हो सकती है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here