
ग्रेटर नोएडा ।। फॉर्मूला वन (एफ-1) के चालक रेस से पहले होने वाली पार्टियों में शराब पीने से परहेज करते हैं और रेस से पिछली रात जल्दी ही सो जाते हैं।
फॉर्मूला वन (एफ-1) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बर्नी एक्लेस्टोन के जन्मदिन की पार्टी में एफ-1 चालक शुक्रवार रात शरीक नही हुए क्योंकि वह रेस से पहले पार्टी में जाने और शराब पीने से परहेज करते हैं। यह जानकारी बॉलिवुड अभिनेता और इस इवेंट की पार्टियों के आयोजक एवं बालिवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने दी।
रामपाल ने बताया , “एफ-1 चालकों का नियम हैं। रेस से पहले वे पार्टी में जाने और शराब पीने से परहेज करते हैं।”
रामपाल ने कहा, “वे जल्दी खाना खाकर जल्दी सो जाते हैं। इसलिए एफ-1 चालकों को देखने का मौका उस समय मिलेगा जब रविवार को पॉप गायिका लेडी गागा प्रस्तुती दे रही होंगी।”
एक्लेस्टोन शुक्रवार को 81 वर्ष के हो गए। इस मौके पर एक्लेस्टोन ने कहा, “ट्रैक्स से सभी चालक खुश हैं। मुझे लगता है कि भारत इस मामले में भरपूर सार्मथ्य है और वह इसमें अपनी भागीदारी अक्सर बनाए रख सकता है।”