
चंडीगढ़ ।। पंचकूला में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां छात्रा रीना (बदला हुआ नाम) को पीटा गया साथ ही रीना की सहेलियों ने मजाक-मजाक में उसका अश्लील एमएमएस भी बना दिया। रीना को लूटा गया, यह उससे पार्टी मांगने का तरीका था। यही जवाब हैं पंचकूला पुलिस का रीना के साथ घटी घटना के बाद। उसका एमएमएस बनाया गया, इसका पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है।
19 साल की रीना को 26 सितंबर को बीए की चार लड़कियों ने पीटा, लूटा और उसका आपत्तिजनक एमएमएस बनाया। मंगलवार को दिनभर पुलिस ने ड्रामा किया, पर केस दर्ज नहीं किया। रीना ने लिखित शिकायत दी, लेकिन उसके बाद सेक्टर 5 थाने के एसएचओ ओमप्रकाश ने पूरा केस पलटने की कोशिश की।