
काबुल ।। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक व ट्विटर से जुड़ गए हैं। उन्होंने दोनों साइट्स पर अपना एकाउंट खोला है।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि एकाउंट खोलने के तुरंत बाद ट्विटर पर करजई से 172 लोग तो फेसबुक पर 134 लोग उनसे जुड़ गए। इन साइट्स के जरिए उनसे जुड़े मित्रों में व्हाइट हाउस और बीबीसी पश्तो भी शामिल हैं।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने बताया कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने रूस एवं अमेरिका के राष्ट्रपतियों के ट्विटर ब्लॉग्स को भी पसंद किया।