नई दिल्ली ।। जीवन की शुरुआत 38 वर्ष की आयु में होती है, चौंक गए। जनाब, यही वह उम्र है जब आप खुद के होने को सबसे बेहतर ढंग से महसूस करते हैं और सबसे ज्यादा संतोष का अहसास भी इसी वक्त होता है।

जी हां, एक नये शोध में दो हजार वयस्कों का अध्ययन किया गया और पाया गया कि जीवन के तीसरे दशक में यौन विश्वास, काम और जीवन का अच्छा संतुलन तथा सामाजिक स्थितियों में सुविधा सबसे ज्यादा होती है।

जीवन शैली से जुड़े इस अध्ययन में ज्यादातर लोगों का कहना था कि धन उनके लिए दोस्ती से ज्यादा कीमती है जबकि कई लोगों ने कहा कि वे अपने दोस्तों की जिंदगी के साथ अपनी जिंदगी की अदला बदली नहीं करना चाहेंगे।

हर पांच में से दो व्यक्तियों को बूढ़े होने का गम सताता है जबकि चार में एक से ज्यादा व्यक्तियों ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जिंदगी उनके नियंत्रण में है। विवाहित या जीवनसाथी वाले व्यक्तियों ने कहा कि 42 की उम्र में उन्होंने सबसे ज्यादा संतोष का अनुभव किया जबकि अविवाहित लोग का कहना था कि 27 की उम्र में उन्होंने सबसे ज्यादा संतोष महसूस किया।

अध्ययन में खुलासा हुआ कि महिलाएं अपने बदन को लेकर सबसे ज्यादा सुविधा 31 साल की उम्र में महसूस करती हैं जबकि पुरूष 30 साल की आयु में।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here