मुम्बई ।। निर्माता पंचम सिंह ने महात्मा गांधी के जीवन पर 300 कड़ियों का टेलीविजन धारावाहिक बनाने का फैसला किया है। इस काम में उन्हें गांधीजी के परपौत्र विवान गांधी भी सहयोग दे रहे हैं।

‘गांधी-ए जर्नी ऑफ महात्मा’ शीर्षक के इस धारावाहिक के बारे में विवान का कहना है कि उनके जीवन से निश्चित तौर पर लाखों लोग प्रेरित होंगे।

विवान ने अपने बयान में कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि बापू पर इस तरह का धारावाहिक बन रहा है, जिसमें उन्हें आम आदमी दिखाया जाएगा और जिन घटनाओं से वह महात्मा बने उसे जानकर लोग निश्चित तौर पर प्रेरित होंगे।”

इस धारावाहिक में महात्मा गांधी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा, जिसमें उनके माता-पिता, चाचा, भाई और नौकरानी रम्भा भी शामिल हैं।

इसमें गांधीजी के बचपन से लेकर लंदन में उनकी पढ़ाई एवं दक्षिण अफ्रीका निवास के कई अनछुए एवं अनजाने पहलू उजागर किए जाएंगे।

इस धारावाहिक का निर्देशन अश्विनी शर्मा कर रहे हैं।

शर्मा ने कहा, “मैं उस कालक्रम एवं चरित्र की मौलिकता को गढ़ने का पूरा प्रयास करुं गा, जिससे लोग निश्चित तौर पर अचम्भित होंगे।”

इस धारावाहिक की शूटिंग गांधीजी के जन्म स्थान पोरबंदर सहित लंदन और दक्षिण अफ्रीका में होगी। गांधीजी के जीवन पर 15 वर्षो से शोध कर रहे राजेंद्र उपाध्याय इस धारावाहिक के ‘क्रियेटिव हेड’ हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here