
पटना ।। एक ओर जहां भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की दरार भरने के लिए दोनों सरकारें समय-समय पर प्रयास करती रहती हैं लेकिन कई मौकों पर दोनों तरफ से कड़वे शब्दों का प्रहार भी चलता रहता है। ऐसे में पटना के एक लड़के ने अपना जीवनसाथी पाकिस्तान के कराची की रहने वाली को चुन लिया है, जिसकी चर्चा पूरे शहर में है।
पटना के फुलवारी शरीफ के हारून कालोनी के रहने वाले सिराज अहमद ने कराची की रहने वाली निगार फातिमा को न केवल पसंद किया, बल्कि शुक्रवार की रात दोनों के परिजनों की उपस्थिति में पूरे रस्मो-रिवाज के साथ निकाह भी हो गया। इस निकाह से दोनों परिवार खुश हैं।
मुम्बई में व्यवसाय करने वाले दूल्हा सिराज कहते हैं कि इसके पहले वे दोनों कभी नहीं मिले। वह कहते हैं कि उनकी चाहत शुरू से ही परिवार की पसंद के मुताबिक निकाह करने की रही है और जब अभिभावकों ने तय किया तो उन्हें भी निगार में ऐसी कोई कमी नहीं लगी जिससे कि वह उसे नापसंद करें। वह कहते हैं कि निगार एक व्यावहारिक और जिम्मेवार व्यक्तित्व की मालकिन हैं। यह गुण प्रत्येक पुरुष अपनी पत्नी में चाहता है।
सिराज कहते हैं कि वह इस निकाह से खुश हैं। उन्होंने अब तक पाकिस्तान नहीं देखा है लेकिन कहते हैं कि अब जबकि उनका ससुराल पाकिस्तान हो गया है, तो वहां जाना ही पड़ेगा। वह हालांकि मजाकिया लहजे में कहते हैं कि ‘सानिया मिर्जा भारत से पाकिस्तान गई और निगार पाकिस्तान से भारत आई’। सिराज हालांकि ऐसे विवाह को ‘बड़ी बात’ भी कहते हैं।
निगार की बहन तनवीर फातिमा जिनकी शादी 12 वर्ष पूर्व पटना में हुई थी, ने बताया कि सभी भाई-बहनों में निगार छोटी है। सभी लोग चाहते थे कि निगार का निकाह अभूतपूर्व हो और सचमुच इस निकाह ने न केवल दो दिलों को और दो परिवारों को मिलाया है, बल्कि दो देशों को भी करीब लाने का बहाना बन गया है।
वह कहती हैं, “मेरे सभी परिवार के लोग कराची में रहते हैं, इसी दौरान ईद के मौके पर सभी लोग यहां आए थे और सिराज को लोगों ने निगार के लिए पसंद किया। दोनों ने भी एक-दूसरे को पसंद किया और निकाह की रस्म निभा दी गई।”
निगार के पिता सैयद निगार हुसैन इसे कोई बड़ी बात नहीं मानते। वह कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान में कोई खास फर्क नहीं है, दोनों देशों में एक जैसे ही लोग हैं।
हुसैन कहते हैं, “मैं तो बराबर भारत आता रहता हूं। मेरे कई रिश्तेदार भारत में हैं। इस निकाह के बाद इसमें एक और इजाफा हुआ है।”