बर्लिन ।। दुध से बनेंगे कपड़े, चौंकिए मत हम सही कह रहें है। दरअसल जर्मनी की एक फैशन डिजाइनर ने फैशन जगत में एक नई क्रांति लाते हुए दूध से फैब्रिक बनाने का दावा किया है। 

इनोवर शहर की फैशन डिजाइनर एन्क दोमास्क (26) ने दूध में मौजूद उच्च सघनता वाले प्रोटीन केसीन से ‘क्यूमिल्च’ नाम का फ्रैबिक बनाया है। यह मानव निर्मित पहला ऐसा फाइबर है जिसमें रासायनिक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 

एन्क कहती है प्राकृतिक पदार्थ से बना यह फैब्रिक न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि यह स्वास्थ्य के लिये भी काफी फायदेमंद है। उन्होंने बताया कि प्रोटीन में मौजूद एमीनो अम्ल कीटाणु नाशक और एंटी एजिंग होने के साथ ही शरीर का तापमान और रक्त के दौरे को भी नियंत्रित रखता है। 

मेडमोइसेल चीची कंपनी ने इस फैब्रिक से कपडे़ बनाना शुरू कर दिया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here