लंदन ।। ब्रिटेन के नागरिक ने आपातकालीन सेवा 999 पर फोन करके कहा कि उसके घर के ऊपर उड़न तश्तरी घूम रही है। यद्यपि बाद में उसने कहा कि ‘रहस्यमय वस्तु’ चंद्रमा है।

समाचार पत्र ‘द सन’ के मुताबिक भयभीत अवस्था में व्यक्ति ने बताया कि उस वस्तु से धधकता हुआ प्रकाश आ रहा था। कुछ ही समय बाद फोन करने वाले शख्स ने दोबारा फोन करकेकहा कि उड़न तश्तरी चांद में बदल गई है।

इस फोन पर कार्रवाई करने वाली हर्टफोर्डशायर पुलिस ने लोगों को आपातकालीन सेवा बाधित न करने की अपील की। प्रारम्भ में फोन को गम्भीरता से लिया गया था।

पुलिस बल के संचार कक्ष के सहायक प्रबंधक जैसन बैक्सटर ने कहा, “हो सकता है कि व्यक्ति ने किसी दुर्भावना से फोन नहीं किया हो, लेकिन इस फोन से पुलिस का कीमती समय एवं संसाधन ऐसे काम के लिए खर्च हुआ जो आपातकालीन नहीं था।”

उन्होंने कहा, “मैं लोगों से कहूंगा कि 999 पर फोन करने से पहले यह देख लें कि क्या वाकई यह मामला पुलिस का है?”

पुलिस अधिकारी ने चेतावनी दी कि अगर कोई मजे के लिए फोन कर रहा है तो उसे दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here