भोपाल ।। लंदन पुलिस की गिरफ्त में आए इकबाल मिर्ची का भोपाल में बंगला है, जिसे ‘अंग्रेजन का बंगला’ के नाम से जाना जाता है। कई बार इस बंगले की नीलामी कोशिशें हुईं लेकिन इसे कोई खरीददार नहीं मिल सका।

मिर्ची का बंगला भोपाल के प्रमुख इलाके श्यामला हिल्स में है। लगभग 10 हजार वर्ग फुट में फैले इस बंगले की अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग ने नीलामी की कोशिशें कीं। वर्ष 2007 में चली नीलामी प्रक्रिया में मकान खरीदने के लिए कई लोग आगे आए, मुम्बई के एक व्यक्ति ने तो ढ़ाई करोड़ की बोली लगाते हुए 10 लाख रुपये भी जमा किए मगर बाद में वह मुकर गया।

इसके बाद और भी कोशिशें हुईं मगर खरीददार नहीं मिल पाया। यही कारण है कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग ने इस भवन को सरकारी कामकाज के लिए उपयोग में लाने का मन बनाया है।

श्यामला हिल्स के नादिर कॉलोनी इलाके में स्थित इस मकान का भूखंड भोपाल के रसीदुल्ला का हुआ करता था। इस भूखंड को 1958 में मुम्बई के देवराज शरद ने खरीदा और बंगला बनवाया। तभी से इस बंगले को ‘अंग्रेजन बंगले’ के नाम से जाना जाने लगा। साल 1971 मे शरद ने यह बंगला जॉय पेटर्सन को दे दिया। पेटर्सन को ‘कुत्ते वाली महिला’ के नाम से ख्याति प्राप्त थी। आगे चलकर 1991 मे यह बंगला हिना आसिफ व मोहम्मद इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची को बेच दिया गया।

यह बंगला 1998 में तब चर्चां में आया था जब मुम्बई में गुलशन कुमार के हत्यारे अनिल शर्मा की भोपाल में हत्या हुई। इसी बंगले से अनिल उर्फ अब्दुल्ला की लाश मिली थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here