नई दिल्ली ।। कई बार प्रस्तुति का अंदाज बाकी हर चीज पर हावी रहता है। कुछ ऐसा ही दिल्ली में चल रहे ‘वैन हुजैन इंडिया मैंस वीक’ में हुआ जब नकाब पहनकर रैम्प पर आए पुरुष मॉडलों ने शनिवार को सबका मन मोह लिया।


इस शो में चार डिजायनरों अब्राहम एवं ठाकौर, रोहित गांधी एवं राहुल खन्ना, अभिषेक गुप्ता और राजेश प्रताप सिंह ने अपने संग्रह पेश किये। उनके परिधानों में काले, सफेद, मटमैले, बादामी रंगों के इस्तेमाल के साथ प्रिंटेड और चैक भी बहुतायत में देखने को मिले। लेकिन आखिर में रैम्प पर उतरे नकाबधारी मॉडलों की प्रस्तुति सबसे शानदार रही।


इसमें अब्राहम एवं ठाकौर के परिधानों में जहां हाथ से बने वस्त्रों का प्रयोग था वही रोहित गांधी एवं राहुल खन्ना के परिधानों में शहरी पुरूष की छाप थी।


अभिषेक गुप्ता के परिधानों में फिट पतलून, स्कार्व, चैक और कार्गो पतलून और हैट विशेष रहे।


अपनी सादगी भरी रचनात्मकता के लिए मशहूर राजेश प्रताप सिह के डिजायन परिधानों की आकर्षक थे। उन्होंने अपने शो का समापन उन्होंने एक महिला मॉडल के द्वारा कराया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here