नई दिल्ली ।। जापान की कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने खुद की देखभाल करने में अक्षम रहने वाले विश्वभर के बुजुर्ग नागरिकों को एक नई सौगात देते हुए चार रोबोटों की एक नायाब श्रृंखला तैयार की है। 

कंपनी ने इस तरह के चार रोबोट बनाए हैं जो चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, उसने कारों में इस्तेमाल होने वाली तकनीक के आधार पर इन रोबोट मशीनों को बनाया है। टांगों में इस्तेमाल किया जाना वाला पहला रोबोट इस तरह से विकसित किया गया है कि वह व्यक्ति के पैरों की गतिविधि को भांप लेगा और उन्हें चलने में सहारा देगा। 

दूसरा रोबोट उन लोगों के लिए है जो किसी दौरे या दुर्घटना की वजह से चल-फिर पाने में पूरी तरह से ही असमर्थ हैं और चलने-फिरने की अपनी शक्ति दोबारा पाना चाहते हैं। तीसरा रोबोट व्यक्तिके पूरे वजन को उठा पाने में सक्षम है और यह मरीज को लाने-ले जाने में काम आएगा। 

चौथा रोबोट इस तरह से बनाया गया है कि उसके इस्तेमाल से मरीज टेनिस या फुटबॉल जैसे खेल भी खेल सकते हैं और जल्दी स्वास्थ्य लाभ पा सकते हैं। टोयोटा इन उत्पादों को निकट भविष्य में बाजार में उतारेगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here