
पेइचिंग ।। चीन के मैरिज ब्यूरो ने अपने लुभावने विज्ञापनों में कहा है कि अगर किसी चीनी पुरुष ने वियतनाम की महिला से शादी की है और वह भाग जाती है, तो वे बदले में वियतनाम की कुंवारी लड़की से उनकी मुफ्त में शादी करवाएंगे।
शंघाई डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, मैचमेकिंग एजेंसियों ने नए विज्ञापन पेश किए हैं, जिसमें कहा गया है कि वियतनाम की कुंवारी लड़की से 3 महीनों में शादी कर सकते हैं। इसके लिए 32 हजार डॉलर देने होंगे। विज्ञापन में इस बात का भी भरोसा दिलाया गया है कि लड़की कुंवारी होगी और अगर वह शादी के बाद भाग जाती है, तो एक साल के भीतर दूसरी शादी करवाई जाएगी।
हाल ही में चीनी पुरुषों से शादी करने के बाद वियतनाम की कई महिलाओं के भागने के मामले सामने आए हैं। आशंका है कि इन महिलाओं को दोबारा बेचा जाता है। इस कारण चीनी पुरुषों को अपनी बीवी से तो हाथ धोना ही पड़ता है, साथ ही पैसे भी गवाने पड़ते हैं। लोग पुलिस केस होने से बचने के लिए पत्नी के खोने की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराते, क्योंकि इससे महिलाओं को खरीदने के बारे में खुलासा हो जाएगा। चीन में सेक्स रेश्यो असंतुलित होने के कारण कई चीनी पुरुष वियतनाम की महिलाओं से शादी कर रहे हैं।