वाशिंगटन ।। मोबाइल हैंडसेट निर्माता कम्पनी मोटोरोला ने अत्यधिक पतला नया स्मार्टफोन ‘ड्रॉयड रेजर’ बाजार में उतार दिया है। कम्पनी ने इस फोन को असम्भव की हद तक पतला बताया। फोन का मुख्य हिस्सा स्टेनलेस स्टील का बना है और गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन तथा नैनोटेक्नोलॉजी स्प्लैश गार्ड इसकी खास विशेषताओं में से एक है।

मोटोरोला मोबिलिटी के भारतीय-अमेरिकी अध्यक्ष संजय झा ने 7.1 मिलीमीटर मोटे इस मोबाइल फोन को दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन कहा। यह अन्य 3जी फोन से पतला तो है ही साथ ही यह अमेरिका में वेरिजोन वायरलेस के 4जी एलटीई नेटवर्क पर भी काम करेगा।अन्य देशों में इस फोन को मोटोरोला रेजर के नाम से जाना जाएगा।

झा ने कहा कि 4.3 ईंच के स्क्रीन और क्यूएचडी रिजोल्यूशन के साथ इस फोन में तस्वीरों का रंग आईफोन 4एस से भी बेहतर दिखेगा।

उन्होंने कहा कि इस फोन में शक्तिशाली 1.2 गीगाहट्र्ज का ड्युअल-कोर प्रोसेसर होगा और यह दुनिया का पहला उपकरण होगा, जो नेटफ्लिक्स से हाईडेफिनेशन फिल्में डाउनलोड कर पाएगा।

जहां तक सॉफ्टवेयर की बात है यह एंड्रॉयड 2.3.5 (जिंजरबोर्ड) पर चलेगा और इसे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की अगली पीढ़ी आइस क्रीम सैंडविच के साथ लांच नहीं किया जाएगा।फोन के अंदर मौजूद सिंकिंग प्रणाली ‘मोटोकास्ट’ को झा ने इस फोन की सबसे महत्वपूर्ण खासियत बताया। कम्पनी के द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस फोन पर आप अपने कम्प्यूटर की सामग्री भी देख सकते हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here