मास्को ।। रूस के राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव ने देश की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ‘वकोंताक्ते’ पर अकाउंट खोलने के 24 घंटे के भीतर ही 10 लाख लोगों को अपना प्रशंसक बना लिया।

रूसी ब्लॉगरों के साथ अनौपचारिक बैठक से कुछ देर पहले ही मेदवेदेव ने बुधवार को वकोंताक्ते पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी।

मेदवेदेव की प्रोफाइल में बताया गया है कि काम, परिवार, खेल के साथ ही उन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करना बेहद पसंद है। इसके अलावा राष्ट्रपति का पंसदीदा संगीत ‘हार्ड रॉक, ब्लैक सबाथ, लेड जैपेलिन, डीप पर्पल और क्लासिकल है।

वेबसाइट वकोंताक्ते पाइरेटेड म्युजिक एवं वीडियो की डाउनलोडिंग के लिए प्रसिद्ध है।

तकनीक की गहरी समझ रखने वाले नेता के तौर पर प्रसिद्ध मेदवेदेव ने चर्चित सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ‘ट्विटर’ एवं ‘यूट्यूब’ पर भी अपनी प्रोफाइल बना रखी है। मेदवेदेव के फेसबुक के पेज पर तीन लाख प्रशंसक हैं।

मेदवेदेव ने पिछले वर्ष सिलिकॉन वैली की यात्रा के दौरान ट्विटर पर अकाउंट खोला था। इस पर राष्ट्रपति के 660,000 प्रशंसक हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here