जमशेदपुर, Hindi7.com ।। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को भारत में लगभग तीन करोड़ लोग पसंद करते हैं। इसके साथ ही फेसबुक इस्तेमाल करनेवाले देशों में भारत चौथे नंबर पर आ गया है। अमेरिका लगभग 15 करोड़ यूजर्स के साथ पहले स्थान पर बना है।

जाने माने सोशल मीडिया विशेषज्ञ और कोलंबिया स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के प्रोफेसर श्री श्रीनिवासन ने आज यहां, कॉर्पोरेट और सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल विषय पर एक सेमिनार में बताया कि नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, फेसबुक के सर्वाधिक यूजर्स [151350260] अमेरिका के हैं। दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया [38860460] और तीसरे नंबर पर यूनाईटेड किंगडम [29880860] और चौथे नंबर पर भारत [29475740] आता है।

जल्द होगा भारत तीसरे नंबर पर

एक अनुमान के मुताबिक, भारत जल्द ही यूनाईटेड किंगडम को पीछे छोड़कर तीसरे पायदान को अपने नाम कर लेगा।

फेसबुक इस्तेमाल करने वाले टॉप 10 देश

फेसबुक इस्तेमाल करने वाले शीर्ष दस देशों की सूची में तुर्की, मेक्सिको, फिलीपीन्स, फ्रांस, ब्राजील और इटली क्रमशः पांचवें से लेकर दसवे स्थान पर आते हैं। पूरी दुनिया में फेसबुक के कुल यूजर्स की संख्या लगभग 75 करोड़ है।

चीन और रूस नहीं करते फेसबुक का इस्तेमाल

चीन और रूस जैसे देश विभिन्न कारणों से इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं।

7000 करोड़ डॉलर का ब्रांड है फेसबुक

फेसबुक ब्रांड का मूल्यांकन करने पर इसकी कीमत 7000 करोड़ डॉलर आंकी गयी है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here