नई दिल्ली ।। कहीं भी जाने के पहले अगर आप अपनी ड्रेसिंग स्टाइल पर ज्यादा और हेयर स्टाइल पर कम ध्यान देती हैं, तो यह आपकी अच्छी-खासी छवि को खराब कर सकता है। शादी समारोह में यदि ज्वेलरी, ड्रेस और मेकअप तो परफेक्ट हो, पर हेयर स्टाइल डिफरेंट और आकर्षक न लगे तो दुल्हन की सुंदरता कम हो जाती है। इसलिए दुल्हन को तैयार करते समय हेयर स्टाइल का खास ध्यान रखना जरूरी है। 

ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक दुल्हन का हेयर स्टाइल सभी फंक्शन्स के मुताबिक डिफरेंट होना चाहिए। मेहंदी, सगाई, रिसेप्शन हो या फिर महिला संगीत, हर फंक्शन के लिए दुल्हन का हेयर स्टाइल डिफरेंट और स्टाइलिश होना चाहिए। 

दुल्हन की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए मेकअप, ज्वेलरी और ड्रेसेस के साथ ही हेयर स्टाइल पर फोकस करना जरूरी है। इसके अलावा समर सीजन में होने वाले आयोजनों के लिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हेयर स्टाइल ऐसी हो जो अट्रेक्टिव होने के साथ कम्फर्टेबल भी हो। 

लड़कियों और महिलाओं की हेयर स्टाइल में भी जमीन-आसमान का फर्क होता है। हेयर स्टाइल उम्र और ड्रेस से भी मेल खाने वाली होनी चाहिए।

हेयर स्टाइल मौसम के हिसाब से भी बनाई जानी चाहिए, क्योंकि अगर आप तेज गर्मी में बालों को बिना बाँधे छोड़ देंगे, तो यह आपके अस्तव्यस्त व्यक्तित्व को प्रदर्शित करेगा। 

आजकल एक बार फिर लंबे बालों का फैशन आ गया है। ऐसे बालों को सँवारते समय ध्यान रखें कि अगर आपका चेहरा गोल है, तो बालों को कस कर न बांधें। इसी तरह चेहरा लंबा होने पर बालों को आधा खुला छोड़ने से आपका व्यक्तित्व आकर्षक लगेगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here