मुम्बई ।। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त इमेज कंसल्टेंट प्रशिक्षक क्रिस्टीना आंग व लेनी मार्क्‍स नवंबर में भारत का रुख कर रही हैं। वह भावी इमेज कंसल्टेंट्स के लिए अपना ‘इमेज एशिया ट्रेनिंग’ कार्यक्रम लेकर यहां आएंगी। दोनों का कहना है कि भारत में इस क्षेत्र में लोगों की बढ़ती रुचि को देखकर उन्होंने अपने कार्यक्रम के लिए इस देश का चयन किया।

उनका कहना है, “हमने देखा कि यहां एक बड़ी आबादी ग्लैमर व फैशन की दुनिया में रुचि रखती है।”

मार्क्‍स ने कहा, “ऐसे लोगों का बाजार भी बहुत बड़ा है जो फिल्मी सितारे नहीं हैं लेकिन जब रणनीतिक कार्यक्षेत्र, किसी विशेष कार्यक्रम या जीवनशैली से सम्बंधित पहनावे की बात आती है तो वे स्टाइल और सही सलाह चाहते हैं। इस तरह हम भारत में इमेज कंसल्टेंसी के क्षेत्र में बढ़ती रुचि देख रहे हैं और इसीलिए हमने यहां आने का निर्णय लिया।”

उनकी साथी क्रिस्टीना कहती हैं, “भारतीय महानगरों में तेजी से बढ़ती समृद्ध आबादी है, जो स्टाइलिश पहनावे व फैशन रुझानों की मांग के संदर्भ में तेजी से वैश्विक बन रही है।”

उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास से भौगोलिक सीमाओं के परे बाजार का विस्तार हो रहा है। अब लोग अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायों में उतर रहे हैं और खुद की सही प्रस्तुति के लिए इमेज कंसल्टेंट्स की जरूरत होती है।

विश्व के 10 सर्टिफाइड इमेज मास्टर्स में से दो मार्क्‍स व क्रिस्टीना को दुनियाभर में अपनी सेवाएं देने का 40 साल का अनुभव है। इन्हें उद्योग मार्गदर्शक के रूप में पहचान मिली है।

जब उनसे पूछा गया कि लोग उनके प्रशिक्षण से क्या उम्मीदें करते हैं, इस पर क्रिस्टीना ने कहा, “भावी इमेज कंसल्टेंट, इमेज कंसल्टिंग में विशेषज्ञ बनना चाहते हैं।”

उन्होंने बताया कि उनके इमेज एशिया ट्रेनिंग पाठ्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक इमेज कंसल्टेंट्स के लिए सब कुछ होगा।

मार्क्‍स ने बताया कि छात्रों को शारीरिक भाषा के सम्बंध में जानकारी दी जाएगी। हमारी बातचीत का 50 से 70 प्रतिशत हिस्सा हमारी शारीरिक भाषा होती है। इसका हमारी विश्वसनीयता, आत्मविश्वास और व्यवसायिकता पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। इन्हीं गुणों को नए इमेज कंसल्टेंट्स उनके पास अपनी समस्याएं लेकर आने वाले लोगों को सिखाएंगे।

उन्होंने कहा कि एमबीए और आईटी जैसे क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त युवा भी लोगों से बातचीत करने या खुद को प्रस्तुत करने में असुविधा महसूस करते हैं जबकि व्यवसायिक सफलता के लिए यह बहुत आवश्यक है। इमेज कंसल्टेंसी के जरिए व्यवसायिक सफलता के लिए आवश्यक उनके व्यक्तित्व के गुणों को निखारा जाता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here