फिल्म – ‘अजान’

निर्देशक – प्रशांत चड्ढा

मुख्य कलाकार –  सचिन जोशी, केंडिस बाउचर, आर्य बब्बर, रवि किशन, दलीप ताहिल, सचिन खेड़ेकर

निर्माता – प्रशांत चड्डा 

कहानी – फिल्म में अभिनेता अजान ( सचिन जोशी ) इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी का जांबाज ऑफिसर है। अजान को तलाश है अपने बिछड़े भाई की, जो अब खतरनाक आतंकवादी बन चुका है। अपने इसी भाई की तलाश में लगे अजान को खुफिया एजेंसी के कुछ लोग अक्सर ब्लैकमेल करते हैं। एजेंसी के आला अफसर उसे एक ऐसे खतरनाक मिशन पर भेजते हैं, जहां पल – पल पर मौत उसका पीछा कर रही है। यह मिशन एक ऐसे डॉक्टर के खात्मे से जुड़ा है जो बायोलॉजिकल हथियारों के दम पर भारत के बड़े शहरों को तबाह करना चाहता है। डॉक्टर इस बात को भी अच्छी तरह से जानता है कि उसके हथियारों के दम पर फैलने वाली महामारी का सफल इलाज साइंटिस्ट महफूज खान ( दिलीप ताहिल ) ईजाद कर चुका है। डॉक्टर के आदमी महफूज को एक बम विस्फोट में मारने के बाद बायोलॉजिकल हथियारों से लैस होकर पहुंचते हैं। 

अभिनय – लीड किरदार में अभिनेता सचिन जोशी को डायरेक्टर ने डायलॉग कम दिए है और एक्शन सीन ज्यादा। ऐसे में सचिन जब भी फिल्म में अपने डायलॉग बोलते दिखाई देते है, वहीं फिल्म दम तोड़ने लगती है। विदेशी ब्यूटी कैंडिस बुचर का भला एक्टिंग से क्या वास्ता, सो उन्होंने अपनी ब्यूटी को पर्दे पर परोसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हां, आर्य बब्बर ने अपने रोल के लिए अच्छी मेहनत की है।

निर्देशन – प्रशांत चड्ढा ने फिल्म के एक्शन थ्रिलर दृश्यों के अलावा फ्रांस , जर्मनी , हांगकांग , थाइलैंड , पोलैंड और साउथ अफ्रीका की खूबसूरत लोकेशंस को शूट कराने में मेहनत की है। प्रशांत यह कहीं साफ नहीं कर पाते कि अजान खान हर तीसरे सीन में दूसरे देश में कैसे और क्या करने पहुंचता है। फिल्म के क्लाइमेक्स को और ज्यादा उलझाकर प्रशांत ने आम दर्शकों से फिल्म को दूर कर दिया। 

संगीत – फिल्म में संगीत दिया है सलीम मर्चेण्ट और सुलेमान मर्चेण्ट ने। फिल्म के दो गाने रिलीज से पहले म्यूजिक चार्ट में हिट हैं। लंबे अर्से बाद सूफी म्यूजिक और कव्वाली का मिक्स म्यूजिक लवर्स को पसंद आ सकता है।

हमारी राय – अगर कहानी के पचड़े में पड़े बिना हॉलिवुड स्टाइल में बनी फिल्म देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए है। फैमिली के साथ फिल्म देखने से बचें तो अच्छा होगा। 

[ कुलवीर ]

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here