फिल्म – ‘जो डूबा सो पार – इट्स लव इन बिहार’

निर्देशक – परवीन कुमार

मुख्य कलाकार – विनय पाठक, रजत कपूर, आनंद तिवारी, सादिय सिद्दकी, सीता सपड्डा

निर्माता – आनंद

कहानी – फिल्म ‘जो डूबा सो पार – इट्स लव इन बिहार’ कहानी है बिहार के छोटे से गांव में रहने वाले केशू की जिसे अपने गांव आई विदेशी मेम से प्यार हो जाता है। इस गांव में अपहरण होना आम बात माना जाता है। वहीं गांव के थाने में बैठे इन्चार्ज लोकल मीडिया के सामने बस यही राग अलापते रहते हैं कि पिछले इन्चार्ज के वक्त होने वाले अपहरणों की तुलना में उनके कार्यकाल में अपहरण और क्रिमिनल घटनाओं में मामूली कमी तो आई है। बिहार की कई लोकेशन और यहां के कल्चर पर रिसर्च करने अमेरिका से आई सपना को गाइड की जरूरत है और सपना के साथ वक्त गुजारने की चाह में केशू अपने ट्रक ड्राइवर पिता का साथ छोड़ सपना का गाइड बन जाता है। इसी बीच अमेरिका से सपना का बॉयफ्रेंड भी वहीं पहुंच जाता है और केशू का सपना के प्रति इकतरफा प्यार का बुखार टूट जाता है। यकायक केशू को खबर लगती है कि सपना का अपहरण हो गया और वह गांव के थाने के हवलदार और अपने टपोरी टाइप दोस्तों की मदद से सपना को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने की मुहिम में लग जाता है। 

अभिनय – पुलिस अफसर के रोल में रजत कपूर ने अच्छा काम किया है, वहीं विनय पाठक थोड़े कमजोर दिखे। केशू की लीड भूमिका में आनंद तिवारी ठेठ बिहारी छोरे लगे तो विदेश से बिहार रिसर्च करने आई सपना के रोल में सीता बस शो पीस बनकर रह गईं। 

निर्देशन – बिहार की पृष्ठभूमि पर इकतरफा प्यार की इस कहानी को परवीन ने आम हिंदी फिल्मों से कुछ अलग हटकर पेश किया है।

संगीत – फिल्म में संगीत दिया है मनीष जे टीपू ने। फिल्म के गीत आपको स्क्रीन पर तो जरूर अच्छे लग सकते हैं। हॉल से बाहर आने के बाद कोई गाना याद नहीं रह पाता।

हमारी राय – फिल्म ठीक-ठाक है, लेकिन सिर्फ मौज – मस्ती और कुछ नया देखने वाली क्लास की कसौटी पर फिल्म शायद खरी न उतर पाए।

[ कुलवीर ]


Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here