फिल्म – ‘रा.वन’

निर्देशक – अनुभव सिन्हा 

मुख्य कलाकार – शाहरुख खान, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल, शहाना गोस्वामी और अरमान वर्मा, दिलीप ताहिल, सुरेश मेनन

निर्माता – गौरी खान

कहानी – विडियो गेम डिजाइनर शेखर सुब्रहण्यम ( शाहरुख खान ) अपने बेटे प्रतीक ( अरमान वर्मा ) की नजरों में हीरो बनना चाहता है। प्रतीक को विडियो गेम खेलना खूब पसंद है और उसकी नजर में हीरो के मुकाबले विलेन कहीं ज्यादा पावरफुल है। अपने बेटे को खुश करने के लिए शेखर ऐसा गेम बनाता है जिसका विलेन रा.वन ( अर्जुन रामपाल ) गेम के हीरो जी.वन के मुकाबले कहीं ज्यादा शक्तिशाली होता है। शेखर और उसकी खूबसूरत पत्नी सोनिया ( करीना कपूर ) और प्रतीक की जिंदगी उस वक्त उथल पुथल हो जाती है जब रा.वन गेम से बाहर निकलकर इनकी जिंदगी में एंट्री करता है। शेखर रा.वन के हाथों मारा जाता है और अब वह उसकी पत्नी और बेटे को भी मारना चाहता है। ऐसे में उनकी जान बचाने जी.वन ( शाहरुख खान ) आता है और उन्हें रा.वन से बचाता है। सोनिया अब भारत लौटने का फैसला करती है , लेकिन प्रतीक की जिद के चलते सोनिया अपने साथ जी.वन को लेकर शेखर के पुश्तैनी घर लौट आती है। भारत लौटने के बाद भी रा.वन उनका पीछा नहीं छोड़ता और यहां भी पहुंच जाता है , लेकिन इस बार सोनिया और प्रतीक की रक्षा के लिए उनके साथ जी.वन है। 

अभिनय – शेखर के रोल में शाहरुख ने हल्की फुल्की कॉमिडी की है तो वहीं जी.वन के किरदार में उनके ऐक्शन, स्टंट सीन्स का जवाब नहीं। करीना के रोल को देखकर यहीं लगता है जैसे उन्हें फिल्म में बस ग्लैमर का तड़का लगाने के मकसद से रखा गया और करीना ने इस काम को बखूबी किया। फिल्म में शाहरुख – करीना के बेटे बन अरमान वर्मा की यह पहली फिल्म है, लेकिन पहली ही फिल्म में उसने किसी अनुभवी कलाकार की तरह काम किया है। वहीं, अर्जुन रामपाल ने अच्छा काम किया है।

निर्देशन – फिल्म देख लगता है अनुभव शायद शाहरुख की ग्लैमर इमेज से ज्यादा प्रभावित है , तभी तो उन्होंने जी.वन के रूप में शाहरुख पर ऐक्शन सीन्स से ज्यादा रोमांटिक सीन्स फिल्माए। फिल्म का क्लाइमेक्स गजब का है। कुल मिलाकर कहें तो अनुभव सिन्हा ने अच्छा निर्देशन किया है।

संगीत – फिल्म में संगीत दिया है विशाल-शेखर की जोड़ी ने। फिल्म में ओ मेरी छम्मक छलो और दिलदारा जैसे दो बेहतरीन गाने दिए है। रिलीज से काफी पहले से ही इन गानों का यंगस्टर्स पर जादू चल चुका है। फिल्म के बाकी गान इन दो गानों के मुकाबले में ज्यादा दम नहीं रखते है।

हमारी राय – फिल्म को अगर थ्री डी तकनीक में देखेंगे तो आपको फिल्म की मेकिंग पर लगे डेढ़ सौ करोड़ रुपये करीब से देखने का मौका मिलेगा। विडियो गेम से निकल रा.वन और जी.वन की भिड़ंत का असली मजा इस तकनीक में नजर आएगा। दूसरी और लीक से हटकर या कुछ नया देखने वालों की कसौटी पर रा.वन बेशक खरा नहीं उतरेगी। फिल्म की कहानी में इतना दम नहीं है, लेकिन फिल्म में एक्शन जबर्दस्त है।

[ कुलवीर]


Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here