फिल्म – ‘रास्कल्स’

निर्देशक – डेविड धवन

निर्माता – संजय दत्त, संजय आहलूवालिया, विनय चौकसे

मुख्य कलाकार – संजय दत्त, अजय देवगन, कंगना, अर्जुन रामपाल, लीसा हेडन, चंकी पांडे, सतीश कौशिक।

फिल्म की कहानी – ‘रास्‍कल्‍स’ एक कॉमेडी फिल्‍म है। संजय दत्त और अजय देवगन अपने धंधे में एक दूसरे को चकमा देने की कोशिश करते रहते हैं। दोनों के यही कारनामे फिल्‍म में हंसी पैदा करते हैं। कहानी में दिलचस्‍प मोड़ तब आता है जब दोनों एक ही लड़की पर अपना दिल हार बैठते हैं। अब दोनों की जिंदगी का मकसद कंगना को हासिल करना होता है और इसके लिए वे साम-दाम-दंड-भेद सभी रास्‍ते अपनाते हैं। कहानी की बात की जाए तो इसमें नयेपन का अभाव साफ नजर आता है।

फिल्म का प्रस्तुतिकरण – डेविड धवन का निर्देशन ठीक है। अपनी हर फिल्म की तरह ही इसमें भी उन्होंने कलाकारों से कॉमेडी करवाई है। फिल्म को और बेहतर बनाया जा सकता था। कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद भी दर्शकों को बहुत ज्यादा हंसी नहीं आती। कहानी में दम न होने की वजह से निर्देशन में भी कमी दिखती है।

अभिनय – अदाकारी की बात जाए तो अजय देवगन अपने किरदार के साथ न्‍याय करते नजर आए हैं। उनकी कॉमेडी टाइमिंग भी जबरदस्‍त है। हालांकि संजय दत्त थोड़े कमजोर दिखे। उनसे इससे बेहतर अभिनय की उम्‍मीद थी, लेकिन वे ऐसा करते नजर नहीं आए। कंगना बि‍कनी सीन में वे जबरदस्‍त हॉट लगी हैं। वैसे उन्होंने अपनी पिछली इमेज से बिलकुल अलग काम किया है और उसमे कामयाब भी रही हैं। इस से पहले भी कंगना डबल धमाल में कॉमेडी करते हुए दिख चुकी हैं। 

संगीत – फिल्म में विशाल-शेखर ने संगीत दिया है। हालांकि कोई भी गाना ऐसा नहीं है जो दर्शक देर तक गुनगुनाना चाहेंगे।  ‘शेक इट सैंया’ एक आइटम सॉन्‍ग है जिस पर कुछ थिरका जा सकता है।

हमारी राय – कुल मिलाकर रास्क्ल्स से जितनी उम्मीद की गयी थी वो उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पायी है। अगर आपके पास वीकेंड के लिए कोई और विकल्‍प नहीं है तो आप इस फिल्म को देखने जा सकते हैं लेकिन ये ऐसे फिल्म भी नहीं है जिसे मिस न किया जा सके।

[ कुलवीर ]

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here