फिल्म – ‘टेल मी ओ खुदा’

निर्माता व निर्देशक – हेमा मालिनी

मुख्य कलाकार – ईशा देओल, धर्मेंद्र, अर्जन बाजवा, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना

कहानी – ‘टेल मी ओ खुदा’ की कहानी एक राइटर तान्य (ईशा देओल) की है। बेहद लाड़ – प्यार से पली तान्या के पास जिंदगी को अच्छे से जीने का हर बहाना मौजूद है। अच्छी नौकरी , अच्छा परिवार और दिल से प्यार करने वाला बॉयफ्रेंड जय (अर्जन बाजवा)। एक दिन तान्या को अपने अतीत से जुड़ी एक ऐसी सचाई पता चलती है , जिसके बाद उसकी जिंदगी का मतलब ही बदल जाता है। तान्या को जब यह पता चलता है कि वह गोद ली गई संतान है, तो तान्या अपने असली माता – पिता की तलाश में निकल पड़ती है। तान्या के इस मुश्किल सफर में जय और कुकी ( चंदन रॉय सान्याल ) उसकी मदद करते हैं। तान्या अपनी तलाश के दौरान राजस्थान से तुर्की होते हुए गोवा पहुंचती है, लेकिन अभी उसकी तलाश खत्म नहीं हुई।

अभिनय – ईशा देओल ने अपनी कमबैक फिल्म में अच्छा काम किया है। अर्जन बाजवा का काम भी काफी अच्छा है। वहीं धर्मेंद्र एक बार फिर अपनी 70-80 वाली इमेज में नजर आए। विनोद खन्ना और ऋषि कपूर ने अपनी भूमिका को अच्छे ढंग से निभाया और हेमा मालिनी ने फिल्म में अपनी छोटी सी एंट्री के बावजूद अपनी पहचान दर्ज कराई।

निर्देशन – फिल्म का ट्रीटमेंट आपको आजकल की फिल्मों का नहीं , बल्कि पुराने जमाने की पारिवारिक फिल्मों की याद दिलाता है। हेमा का कहानी कहने का अंदाजा अच्छा है, लेकिन फिल्म की कहानी उबाऊ और ढीली है।

हमारी राय – फिल्म में ऐसा ड्रामा है , जो इससे पहले आपने दर्जनों बार देखा होगा। वहीं , छोटी सी कहानी को जिसका अंत हॉल में बैठा हर दर्शक थोड़ी देर में ही समझ जाता है , उसे बेवजह खींचा गया। फिल्म को पैसा वसूल फिल्म नहीं कहा जा सकता।

[ कुलवीर ]


Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here