कोलकाता ।। कोलकाता स्थित एएमआरआई अस्पताल में लगी आग से कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर मरीज हैं। यह जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी। 

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 70 मरीजों एवं तीन कर्मचारियों की मौत हुई है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 61 लोगों के मौत की पुष्टि की थी।

उन्होंने बताया कि 41 शवों को दक्षिण कोलकाता स्थित सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा, “एएमआरआई अस्पताल के ऊपरी तल पर 20 और शव अभी तक पड़े हैं। 36 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है और 12 की पहचान कर ली गई है।”

बनर्जी ने कहा कि जिन शवों की पहचान नहीं हो पाई है उनके फोटो एसएसकेएम अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर लगाए जाएंगे। 

अग्निशमन विभाग द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आपराधिक मामला शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। अस्पताल के खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।”

सूत्रों के अनुसार अस्पताल प्रबंधन के शीर्ष पदाधिकारी भूमिगत हो गए हैं।

बनर्जी ने जिन मृतकों के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें तीन लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने सरकारी नौकरी की मांग की तो उसकी सहायता करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here