नई दिल्ली ।। भारतीय टीम 10 अक्टूबर से खेली जाने वाली विश्व कप पोलो चैम्पियनशिप के लिए बुधवार को अर्जेटीना रवाना हो गई। यह चैम्पियनशिप 12 अक्टूबर तक सैन लुइस में आयोजित होगी।

भारतीय टीम में कप्तान कर्नल तरुण सिरोही, मेजर रवि राठौड़ और मेजर विशाल शामिल हैं। ये तीनों अधिकारी भारतीय थल सेना की 61वीं केवेलरी के सम्बंध रखते हैं।

इसके अलावा टीम में समीर सुहाग, सिमरन शेरगिल और गौरव सहगल भी शामिल हैं। टीम के कोच ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) वी.पी. सिंह हैं जबकि विक्रम राठौड़ को प्रबंधक के तौर पर भेजा गया है।

भारतीय टीम ने रॉयल सेलांगर पोलो क्लब में एशियन-आस्ट्रेलियन-अफ्रीकन चैम्पियनशिप जीता था। विश्व चैम्पियनशिप के दौरान भारतीय टीम को मौसम और घोड़ों के स्वास्थ्य के साथ जूझना पड़ सकता है।

भारतीय पोलो संघ ने इस आयोजन के लिए 25 दिवसीय राष्ट्रीय कोचिंग फिटनेस कैम्प आयोजित किया था। इस दौरान कोच वी.पी. सिंह ने खिलाड़ियों को अर्जेटीना में हालात से जूझने का पाठ पढ़ाया था।

विश्व कप में भारत के अलावा अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, चिली, मेक्सिको, पाकिस्तान और अमेरिका हिस्सा लेंगे। इसके अलावा जोन-सी से दो अन्य टीमों भी इसमें शिरकत करेंगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here