नई दिल्ली ।। आस्ट्रेलिया में 12 अक्टूबर से चार नवम्बर तक नौ खिलाड़ियों वाली चार देशों की अंतर्राष्ट्रीय सुपर सीरीज के साथ-साथ एक अन्य अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है।

इस टीम में ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और मिडफील्डर सरदार सिंह को भी शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों पर इसी महीने दो वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे बाद में हटा लिया गया था।

हॉकी इंडिया (एचआई) के मुताबिक सुपर सीरीज के अलावा खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय और आस्ट्रेलियाई के अलावा पाकिस्तानी टीम भी हिस्सा लेगी। इन दोनों टूर्नामेंटों के लिए 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

गोलकीपर भरत छेत्री को इस दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि दिग्गज खिलाड़ी इग्नेस टिर्की उपकप्तान होंगे। यह पहला मौका है जब 114 मैच खेल चुके 27 वर्षीय छेत्री भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। टिर्की ने 232 मैच खेले हैं।

चार देशों की नौ खिलाड़ियों वाली अंतर्राष्ट्रीय सुपर सीरीज में भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया हैं। इसका आयोजन 20 से 23 अक्टूबर तक पर्थ में होगा। अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट 26 अक्टूबर से तीन नवम्बर तक आयोजित होगा।

इसके अंतर्गत भारत का पहला मैच 26 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया से होगा जबकि 27 अक्टूबर को उसे पाकिस्तान से भिड़ना है। 31 अक्टूबर को भारतीय टीम एक बार फिर आस्ट्रेलिया से और फिर एक नवम्बर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। फाइनल तीन नवम्बर को खेला जाएगा।

आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम :

गोलकीपर : भरत छेत्री (कप्तान), पीआर श्रीजेश

डिफेंडर : मंजीत कुल्लू, रुपिंदरपाल सिंह, वीआर रघुनाथ, संदीप सिंह

मिडफील्डर : इग्नेस टिर्की, गुरबाज सिंह, विकास शर्मा, मनप्रीत सिंह, विक्रम पिल्ले, अर्जुन हलप्पा, सरदार सिंह

फारवर्ड : दानिश मुज्तबा, रवि पाल, सरवनजीत सिंह, राजपाल सिंह, युवराज वाल्मिकी, एसवी सुनील, गुरविंदर सिंह चांडी, तुषार खांडेकर, भरत चिकारा

स्टैंडबाई : नानक सिंह, बीरेंद्र लाकरा, मंदीप अंतिल, चिंगलिंगसाना, रोशन मिंज।

अभ्यास मैचों का कार्यक्रम :

अभ्यास मैच : भारत बनाम आस्ट्रेलिया ‘ए’, 17 अक्टूबर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, 18 अक्टूबर

नौ खिलाड़ियों वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम :

20 अक्टूबर : भारत बनाम न्यूजीलैंड (दो मैच)

21 अक्टूबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दो मैच)

22 अक्टूबर : भारत बनाम आस्ट्रेलिया (दो मैच)

23 अ्रक्टूबर : फाइनल, तीसरे स्थान का प्लेऑफ मैच

तीन देशों के टूर्नामेंट का कार्यक्रम :

26 अक्टूबर : भारत बनाम आस्ट्रेलिय

27 अक्टूबर : भारत बनाम पाकिस्तान

31 अक्टूबर : भारत बनाम आस्ट्रेलिया

1 नवम्बर : भारत बनाम पाकिस्तान

3 नवम्बर : फाइनल

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here