नई दिल्ली ।। साड़ियां अब सिर्फ भारतीय महिलाओं का पहनावा नहीं रह गई हैं बल्कि अब अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां भी भारत की पहचान बने इस परिधान के प्रति आकर्षित दिख रही हैं। मॉडल जिसेल बंडशन से लेकर सोशलाइट पेरिस हिलटन तक हर किसी को छह गज की साड़ियां लुभा रही हैं।

हिल्टन को उनके पश्चिमी परिधानों के लिए जाना जाता है लेकिन उन्होंने भी एक भारतीय फैशन पत्रिका के मुखपृष्ठ पर प्रकाशन के लिए साड़ी पहनकर तस्वीर खिंचाई है। उन्होंने डिजाइनर रॉकी एस. की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी।

केवल यही नहीं है, जब हिल्टन अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंची तो जब वह पहली बार औपचारिक रूप से लोगों से मिलीं तो उन्होंने कोरल पिंक रंग की साड़ी पहनी थी।

बंडशन ने भी एक पत्रिका के मुखपृष्ठ के लिए साड़ी में फोटो खिंचाई थी।

इसी तरह अमेरिकी पॉप समूह ‘पूसीकैट डॉल्स’ की गायिकाएं निकोल शेर्जिगर, कार्मिट बैचर, मेलोडी थॉर्नटन, जेसिका स्यूटा, एश्ले रॉबर्ट्स और किम्बरले व्याट साल 2008 में न्यूयार्क फैशन सप्ताह में काले रंग की साड़ियों में पंहुची थीं।

अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के साड़ी पहनकर रैम्प पर उतरने पर कुछ लोग आश्चर्यचकित होते हैं लेकिन डिजाइनरों का कहना है कि साड़ी की प्लेट्स और पल्लू पहले से बने हों तो मुश्किल कुछ भी नहीं है।

साड़ियों से प्रेरित संग्रह तैयार करने के लिए मशहूर डिजाइनर आनंद काबरा रैम्प पर ‘कन्सेप्ट साड़ी’ पेश करने वाले शायद पहले डिजाइनर हैं।

काबरा कहते हैं, “यदि आपने कभी साड़ी न पहनी हो तो ‘कन्सेप्ट साड़ी’ को पहनना आसान है। इस साड़ी को एक बार लपेटने और पल्लू कंधे पर डालने के बाद आप तैयार हैं। मैंने भारतीय व आधुनिक दोनों तरह से इसका इस्तेमाल किया है।”

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की ‘रा.वन’ फिल्म के गीत ‘छम्मक छल्लो’ में पहनी गई साड़ी ‘कनसेप्ट साड़ी’ को लोकप्रिय बना रही है।

पचास के दशक में भी साड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर्स को लुभाया था। इतालवी डिजाइनर वैलेंटिनो ने अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की पत्नी जैक्लीन कैनेडी के लिए साड़ी डिजाइन की थी।

पांच दशक बीत जाने के बाद 2008 में फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर जीन पॉल गॉल्टीयर ने एक साड़ी संग्रह पेश किया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here