
लंदन ।। अभिनेता ब्रैड पिट कहते हैं कि उनके जीवन में परिवार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और वह हमेशा उनकी प्राथमिकता रहेगा।
पिट व उनकी साथी एंजेलिना जोली के छह बच्चे हैं। पिट कहते हैं कि वह यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें।
उन्होंने ‘टोटल फिल्म’ पत्रिका से कहा कि उनकी व जोली की कोशिश होती है कि वे बच्चों के लिए और अपने लिए अलग-अलग समय निकाल सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय देना उन दोनों की जिम्मेदारी है।