
लंदन ।। अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया को ‘वैराइटी’ पत्रिका के ‘पॉवर ऑफ वुमन’ सम्मान से नवाजा जाएगा। वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक लोंगोरिया से पहले ली मिशैल, एनीटी बेनिंग, ओलिविया विल्ड व स्टैसी स्निडर को यह सम्मान दिया जा चुका है।
पत्रिका की उपाध्यक्ष व सहयोगी प्रकाशक मिशैल सोब्रिनो-स्टर्न्स का कहना है कि इस सम्मान का मकसद सहायतार्थ काम करने वाली मनोरंजन जगत की हस्तियों को सम्मानित करना व अन्य को भी इस तरह के कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। सम्मान समारोह 23 सितम्बर को आयोजित होगा।