
लंदन ।। पूर्व पति केविन फेडरलाइन के दो बच्चों की मां गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स, अब मंगेतर जेसन ट्राविक के बच्चे की मां बनना चाहती हैं। वेबसाइट ‘द सन डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक 29 वर्षीया ब्रिटनी के दो बच्चे-पांच वर्षीय सीन प्रीटसन और चार वर्षीय जेडेन है। ब्रिटनी ने कहा है कि वर्ल्ड टूर के लिए जाने से पहले वह ट्राविक से एक और बच्चा चाहती हैं।
एक सूत्र ने कहा, “ब्रिटनी को बड़ा परिवार चाहिए। वह यह साबित करना चाहते हैं कि वह अच्छी मां हैं। अब वह ट्राविक से एक और बच्चा चाहती हैं, जिसके लिए ट्राविक ने हरी झंडी दे दी है।”