
लंदन ।। मशहूर पॉप स्टार मैडोना ने इस बात की पुष्टि की है कि वह वर्ष 2012 में अपना नया एलबम जारी करेंगी। उनका यह एलबम वर्ष 2008 में जारी किए गए ‘हॉर्ड कैंडी’ की तरह ही होगा।
मेडोना का कहना है कि उन्होंने निर्माता विलियम आर्बिट के साथ नए एलबम पर काम करना शुरू कर दिया है।
वेबसाइट ‘कांटेक्ट म्यूजिक डॉट काम’ के मुताबिक मैडोना ने कहा, “मैंने स्टूडियो में अपने एलबम के लिए थोड़ा काम किया है और जब मैं न्यूयार्क लौटूंगी तब मैं इसे इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लूंगी।”
जब मैडोना से यह पूछा गया कि इस बार उनके प्रशंसक उनसे कैसे संगीत की उम्मीद कर सकते हैं, तब उन्होंने कहा कि यह पहले से काफी अच्छा होगा।