
लंदन ।। हॉलिवुड अभिनेत्री एवं गायिका सिम्पसन ने इन खबरों का खंडन किया कि वह जुड़वा बच्चों को जन्म देने जा रही हैं।
सिम्पसन अपने मंगेतर इरिक जानसन के बच्चे की मां बनने जा रही हैं। उन्होंने अपने गर्भवती होने की घोषणा अक्टूबर में की थी।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ ने सिम्पसन के हवाले से बताया, “मैं बड़बोली हूं। मैं दोनों (लड़का या लड़की) चाहती हूं। इसलिए मैं किसी एक साथ भी खुश रहूंगी। लेकिन निश्चित तौर पर यह जुड़वा नहीं हैं।”