
लंदन ।। हॉलीवुड अभिनेता जेम्स मार्सडेन की पत्नी लीजा लिंडे ने अदालत में तलाक के दस्तावेज दाखिल किए हैं। उनका कहना है कि पति-पत्नी के बीच दूर न हो पाने वाले मतभेद हैं।
‘एक्स-मैन’ अभिनेता मार्सडेन की पत्नी ने सप्ताह भर पहले ये दस्तावेज दाखिल किए हैं। उनके 10 वर्षीय जैक और छह वर्षीया मैरी नाम के दो बच्चे हैं।
अभिनेता के प्रवक्ता ने बताया कि यह फैसला रजामंदी से लिया गया है और वे दोनों बच्चों को मिलकर पालने और मित्र बने रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।