
न्यूयार्क ।। गायिका जेनिफर लोपेज ने न्यूयार्क के हेम्पटन्स के वाटर मिला इलाके में 1.8 करोड़ डॉलर कीमत का एक आशियाना खरीदा है।
लोपेज के इस नए घर में आयातित संगमरमर का फर्श है। इसमें सात शयनकक्ष हैं।
लोपेज ने जुलाई में अपने पति मार्क एंथनी से अलगाव की घोषणा की थी। उनके विवाह को सात साल हुए थे। लोपेज व एंथनी के तीन वर्षीय दो जुड़वां बच्चे मैक्स व एमी हैं।