
लंदन ।। रिएलिटी टीवी कलाकार कोल कार्डेशियन कहती हैं कि वह अब भी नवविवाहिता जैसा महसूस करती हैं। कार्डेशियन ने दो साल पहले लैमर ओडोम से विवाह किया था।
कार्डेशियन व ओडोम ने मंगलवार को ही अपने विवाह की दूसरी सालगिरह मनाई है। वह कहती हैं कि वह अब भी हमेशा अपने पति को निहारती रहती हैं।
27 वर्षीया कार्डेशियन ने कहा, “दो साल पहले आज ही के दिन मैंने अपने सबसे अच्छे मित्र व मेरे जीवन के प्यार से विवाह किया। आप विश्वास कर सकते हैं कि हमारे विवाह को दो साल बीत गए! 730 दिन बीत गए और मैं अब भी नवविवाहिता जैसा महसूस करती हूं। अब भी जब मेरे पति मेरा नाम पुकारते हैं तो मैं शरमा जाती हूं और जब वह घर में दाखिल होते हैं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।”